महानिशीथ काल मे माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज खुलेगा पट - Maa Kali ki Pran Pratishtha

👉

महानिशीथ काल मे माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज खुलेगा पट - Maa Kali ki Pran Pratishtha

विप्र संवाददाता


रजौली (नवादा)
दुर्गा पूजा को लेकर पूरा शहर भक्तिमय गानों से गूंज उठा है।वहीं कई स्थानों पर शनिवार से ही भक्तो के दर्शन के लिये माँ दुर्गा का पट खोल दिया गया है।वहीं प्रखंड मुख्यालय क्षेत के हरदिया सेक्टर ए में स्थित काली मंदिर में माता के दर्शन के लिय भक्तजन को रविवार तक इंतजार करना पड़ेगा।हरदिया सेक्टर ए स्थित काली मंदिर के पुजारी विकास कुमार सोलंकी ने कहा कि क्योंकि क्षेत्र के कई स्थानों पर माँ दुर्गा की पूजा होती है।ऐसे में  हरदिया सेक्टर ए में माता का काली स्वरूप की पूजा की जाती है।ऐसे में माता का पट रविवार की मध्य रात्रि में खुलेगा।जिसके बाद भक्तजन माता के काली स्वरूप का दर्शन कर सकेंगे।सनातन धर्म मे और वेद में मान्यता के अनुसार माँ काली स्वरूप की पूजा महानिशीथ काल मे ही करने का विधान है।शास्त्रों में मान्यता के अनुसार इसी दिन माँ काली 64 हजार योगिनियों सहित प्रकट हुई थी।हमारे यहाँ माता काली के स्वरूप की पूजा वर्षो से होती आ रही है। वहीं ग्रामीण उपेंद्र शर्मा,प्रमोद शर्मा,डॉ विजय सिंह,अमरजीत सिंह,सकिन्द्र सिंह,पवन सिंह ने बताया कि जब सिंगर स्टेट हुआ करता था जिसका राजा राजा जयमंगल सिंह थे तब उस वक्त सिंगर गाँव मे हैजा का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा था और असमय ग्रामीणों की मौत हैजा से होने लगा तब कोई ज्योतिषी ने कहा राजा जयमंगल सिंह से कहा कि आप गाँव मे दुर्गा स्वरूप माँ काली का पूजन करवाइए तब से लेकर आज तक हमलोग माँ काली की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post