लॉरेंस विश्वनोइ व विक्रम बरार गैंग के दो शार्पशूटर हथियार व कारतूस सहित गिरफ्तार

👉

लॉरेंस विश्वनोइ व विक्रम बरार गैंग के दो शार्पशूटर हथियार व कारतूस सहित गिरफ्तार



विप्र.संवाददाता,रक्सौल, पूच : भारत -नेपाल सीमा क्षेत्र से सोमवार को स्थानीय पुलिस ने दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस विश्वनोइ व विक्रम बरार गैंग के दो शार्पशूटर को हथियार व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों शातिर हरियाणा और राजस्थान में लूट, डकैती और रंगदारी मामले में वांछित हैं। तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई गिरोह  के दो शार्प शूटरों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी जिला पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने दी। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इंडो- नेपाल बॉर्डर पर घेराबंदी कर विभिन्न थानों  के सहयोग से गहन तलाशी लिया।  इस दौरान एक 9 एमएम पिस्टल दो कारतूस, 21000 रुपए नेपाली, 1200 भारतीय, एक मोटरसाइकिल के साथ पश्चिमी चंपारण बेतिया  के मैनाटर निवासी शशांक पांडेय और पूर्वी चंपारण जिला हरपुर  गांव के त्रिभुवन साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एवं विक्रम बरार  गिरोह के सरगना बताए जाते हैं। गिरफ्तार  शशांक पर अंबाला सेक्टर 9 थाना कांड संख्या 83/023,आम आदमी पार्टी के नेता व जिला परिषद सदस्य मक्कन सिंह लवाना से 50 लाख रंगदारी और घर पर फायरिंग में वारंट निर्गत है। चोमू जयपुर थाना कांड संख्या 225/021 ,ज्वेलरी दुकान में एक करोड़ की डकैती में बेल टूटी है। दूसरे आरोपी पर हरपुर थाना कांड संख्या 95/015 और 154/ 15 मारपीट का आरोप है। जिला पुलिस कप्तान श्री मिश्र ने बताया कि  गिरफ्तार उक्त दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। बताया कि उक्त गिरोह के सक्रिय सदस्य इंडो-नेपाल बार्डर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 



 इसकी सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक सदर और एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार रक्सौल के नेतृत्व में  रक्सौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार,जिला आसूचना इकाई पुनि अखिलेश मिश्र,ज्वाला सिंह,मिथलेश कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने सदल सीमावर्ती शहर रक्सौल की नाकेबंदी कर जांच किया। उक्त अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल,दो कारतूस, 21 हजार नेपाली व 1200 भारतीय रुपया और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान मारने की धमकी दे सुर्खियों में आए विक्रम बरार का खास है, शशांक पांडेय । चार कांडों में से दो में यह जेल जा चुका है। जबकि दो में वांछित था।उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में  बीते वर्ष जून- जुलाई में इसके पिता के घर पर एनआईए ने रेड किया था। इसके पिता वहां ठेकेदारी का कार्य करते हैं।  पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि हरियाणा पुलिस उसे रिमांड पर पूछताछ के लिए ले जाएगी। उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post