राज्य में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, जनता भगवान भरोसे : सम्राट | Janta Surakshit Nahi

👉

राज्य में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, जनता भगवान भरोसे : सम्राट | Janta Surakshit Nahi

------------------------------------

- बलिदानी पुलिस कर्मी अमिता बच्चन के गांव पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

- बलिदानी के नाम पर बनेगा शहीद द्वार, पुस्तकालय और प्रतिमा होगी स्थापित

- पिता को दी सांत्वना, सरकार पर बोला जमकर हमला

-----------------------------------


विप्र संवाददाता, मुंगेर
। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। जनता भगवान भरोसे है। मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण में पूरी तरह फेल है। महागठबंधन की सरकार में हर दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन इस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। सम्राट सोमवार को बीते दिन वैशाली में अपराधियों की गोली का शिकार हुए बलिदानी पुलिस कर्मी अमिता बच्चन के स्वजन को सांत्वना देने भदौरा गांव पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने जवान के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। पिता के साथ बैठकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बलिदानी की पत्नी सहित अन्य स्वजन को भी सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि इस गांव के लिए गर्व की बात है कि अपराधियों से लोहा लेते हुए यहां के वीर सपूत ने बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि हम लोग हमेशा आपके साथ हैं। 

उन्होंने कहा कि अमिता बच्चन के याद में शहीद द्वार बनाया जाएगा। इसका नाम शहीद अमिता बच्चन द्वार रखा जाएगा। उनकी याद में एक पुस्तकालय और जवान की प्रतिमा गांव में बनाया जाएगा। बता दें कि पुलिस जवान अमिता बच्चन वर्ष 2015 में पुलिस सेवा में आए थे। मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने कहा की जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों का बोलबाला है। आज कोई सुरक्षित नहीं है। सरकार को हर दिन बदमाश चुनौती दे रहे है पर सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post