यात्री का सामान उतारने के लिए छत पर चढ़ा ड्राइवर, हाई टेंशन तार के चपेट में आने से मौत - High Tension Wire

👉

यात्री का सामान उतारने के लिए छत पर चढ़ा ड्राइवर, हाई टेंशन तार के चपेट में आने से मौत - High Tension Wire

विप्र संवाददाता गया


बोधगया में एक यात्री बस के बस ड्राइवर की मौत हाई टेंशन तार के चपेट में आ जाने से हो गई। ड्राइवर बस के यात्रियों का सामान उतारने के लिए बस के छत पर चढ़ा था। अंधेरे के कारण तार दिखाई नहीं दिया और  हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया।घटना सोमवार की देर रात की है। दुर्ग रोडवेज प्रा लि की बस, बस संख्या CG 07E - 1344  पर कुल 48 यात्रियों को लेकर पितृपक्ष मेला में पिंडदान करने पहुंची थी। बोधगया स्थित नोड वन के पास खड़ा कर दिया था। बस से सभी यात्री उतार गए थे। खलासी तोरण दाश और बस ड्राइवर फिरोज आलम बस में था।  बस के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरा था। रात का समय होने के कारण ड्राइवर को लटकी तार बस ड्राइवर को नही दिखा, बस ड्राइवर  अपना और यात्रियों का सामान उतारने के लिए बस के छत पर चढ़ा। उसी दौरान ड्राइवर तार के संपर्क में आ गया। जिसे करेंट के जोरदार झटका लगने से ड्राइवर फिरोज आलम बस के छत से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक 43 वर्षीय फिरोज आलम जो धमदा के रहने वाले थे सभी तीर्थयात्रियों को चार दिनों में गया के विभिन्न जगहों में पिंडदान कराने के बाद वापस जाना था। बोधगया पहुंचने के बाद सभी तीर्थयात्री निगमा बौद्ध मठ में ठहरे हुए। घटना की सूचना बोधगया थाना को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बोधगया थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post