बिजली की आंख मिचौली से गर्मी उपभोक्ताओं का हाल-बेहाल - Hal Behal

👉

बिजली की आंख मिचौली से गर्मी उपभोक्ताओं का हाल-बेहाल - Hal Behal

रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 


रजौली (नवादा)
प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के लोग गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से परेशान है।आए दिन बिजलीं आपूर्ति में खराबी आना आम बात हो गई है। बिजली नहीं रहने के कारण इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया है।उपभोक्ताओं को 24 घंटे में महज 12 से 14 घंटे ही बिजली की मिल पा रही है। बिजलीं विभाग के पदाधिकारियों की रवैया के कारण उपभोक्ताओ को बिना पंखा के दिन रात गुजारना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बद से बदतर है। साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी बिजलीं आपूर्ति की व्यवस्था ध्वस्त है। उपभोक्ता दिलीप कुमार,सुरेश यादव,विनय सिंह, राणा सिंह, बंटी सिंह,अशोक साव,प्रेम कुमार मंगलम,मुकेश कुमार,रविंद्र कुमार,एलिस कुमारी कहते हैं कि सरकारी कार्योलयों में बैठे बड़े पदाधिकारियों को इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें इससे बात से कोई मतलब नहीं कि कितने देर बिजलीं की कटौती हो रही है और कितनी देर आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र में कब बिजलीं आएगी एवं कब कटेगी। इसकी कोई समय सारणी निर्धारित नहीं है। अगर इससे संबंधित जानकारी लेने की कोशिश भी की जाती है तो पहले तो फोन लगता नहीं और कही संयोग से लग भी जाए तो कॉल रिसीव करने की कर्मी जहमत नहीं उठाते है। ऐसे में अनियमित आपूर्ति से इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाबजूद विभागीय स्तर पर बिजली की नियमित आपूर्ति की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। कभी मेंटेनेंस कार्य के नाम पर घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी जाती है तो कभी फाल्ट का बहाना बनाकर आपूर्ति ठप कर दी जाती है। किसानों के बीच आये दिन बिजलीं की परेशानी आते रहती समस्या बनी रहती है।लेकिन विभाग इस पर ध्यान नही दे रहा है। दयनीय बिजली व्यवस्थ के कारण इस गर्मी में लोग बेहाल हो रहे है। गर्मी के मौसम में नियमित रूप से बिजलीं नही मिलने से काफी परेशानी बढ़ गई है। इस संबंध में जानने के लिए कनीय अभियंता भुनेश्वर कुमार के सरकारी नंबर पर बात करनी चाही तो उनका नंबर बंद मिला।वहीं कनीय बिद्युत अभियंता के सरकारी नंबर पर फोन लगी भी तो वे उठाना मुनासिब नहीं समझे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post