बरसात ने किया बेहाल, मिट्टी का घर गिरने से बेघर हुआ परिवार ने सरकार से लगाई गुहार - Guhar

👉

बरसात ने किया बेहाल, मिट्टी का घर गिरने से बेघर हुआ परिवार ने सरकार से लगाई गुहार - Guhar

विप्र संवाददाता फतेहपुर गया।


फतेहपुर प्रखंड के दक्षिणी लोधवे पंचायत अंतर्गत पूर्णिवथान गांव में बीते रात अत्यधिक बारिश होने के कारण रघु यादव के मिट्टी का मकान गिर गया। मिट्टी से निर्मित घर को गिर जाने से जानमाल की तो कोई क्षति नहीं हुई। मगर उनके परिवार के सामने आवासन की विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई। नतीजतन घर के सभी सदस्य किसी तरह से प्लास्टिक और टेंट तानकर रहने के लिए मजबूर हैं। पीड़ित गृहस्वामी रघु यादव ने बताया कि चार-पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण दिवार में नमी आ गई और कच्ची मिट्टी का मकान गिर गया। हम लोग परिवार के 11 सदस्य किसी तरह से रहने का मजबूर हैं। पीड़ित ने बताया कि हमने मुखिया, थानाअध्यक्ष और अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया हूं। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया संजय शर्मा ने कहा है कि हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। हमारी तरफ से जो कुछ भी बन सकेगा, मदद करेंगे। साथ हीं सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से जो उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जायेगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post