इमामगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठे कोई संपन्न - Durga Puja

👉

इमामगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठे कोई संपन्न - Durga Puja

- डीएसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर दिया कई निर्देश

विप्र संवाददाता.


इमामगंज (गया)
थाना परिसर में रविवार नव पदस्थापित डीएसपी अमित कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न की गई। बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाए रखने के लिए कई अहम बातों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बात निकाल कर आई कि रानीगंज रावण वध कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ पहुंचती है। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोरहर नदी पर बने पुल से पूर्व ही वाहनों का आवागमन को रोका जाए। ताकि पैदल चलने वाले को दिक्कत ना हो। तथा रानीगंज सब्जी बाजार को हटाकर धर्मशाला रोड करने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक में कहा गया कि मेला क्षेत्र के चपे चपे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। 


वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया कि कहीं भी असामाजिक तत्व के लोग अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो इसकी सूचना अभिलंब पुलिस को दें। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इस मौके नव पद स्थापित डीसीपी अमित कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ रवि शंकर सहित अन्य पुलिस प्रशासन के लोग एवं जनप्रतिनिधि गणऔर दर्जनों आम जनता उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post