अच्छे संस्कार क़े बिना शिक्षा किसी काम की नहीं-डॉ राधानंद सिंह

👉

अच्छे संस्कार क़े बिना शिक्षा किसी काम की नहीं-डॉ राधानंद सिंह

विप्र.संवाददाता



-आवासीय नवोदित विद्यालय वजीरगंज में प्रबोधन पर्व का हुआ आयोजन, मानस मर्मज्ञ ने समारोह को किया संबोधित

वजीरगंज (गया) जिला आचार्य कुल द्वारा विगत 11 सितम्बर से आयोजित प्रबोधन पर्व रोस्टर के अनुसार क्षेत्र में मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में सोमवार को आवासीय नवोदित विद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर गांधी जयंती मनायी गई। सबसे पहले आचार्य कुल के सदस्य समूह ने प्रखंड मुख्यालय में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया तथा वहां से पैदल चलकर विद्यालय परिसर तक गये। विद्यालय निदेशक रामाश्रय सिंह के निर्देशन में समारोह आयोजित था, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गांधी जी का जीवन और उनका देश की आजादी में योगदान सहित अन्य नाट्य मंचन के साथ कुरीति उत्थान व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसे देख और सुनकर दर्शक दिर्घा में बैठे सैंकड़ो दर्शक व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। इसी बीच मानस मर्मज्ञ सह साहित्यकार एवं कवि डॉ0 राधानंद सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी महत्व रखता है, अच्छे संस्कार के बिना शिक्षा किसी काम की नहीं। किसी भी शिक्षक या विद्यालय परिवार तथा बच्चों के माता-पिता का यह दायित्व है कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी मिलती रहे और उनके क्रियाकलापों की जांच परीक्षा के तरह की जाती रहनी चाहिये। मौके पर पहुंचे जिला पार्षद अध्यक्षा नैना कुमारी, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ0 शशि शेखर सिंह, क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं तथा उनके माता - पिता को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post