प्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे को किया जप्त, पूजा समिति के सदस्य के ऊपर प्राथमिक दर्ज

👉

प्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे को किया जप्त, पूजा समिति के सदस्य के ऊपर प्राथमिक दर्ज


विप्र.
दीपक विश्वकर्मा( बिहार शरीफ) 

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नही करने के आरोप में बिहार थाना पुलिस ने बारादरी पूजा समिति के डीजे को जप्त करते हुए पूजा समिति के सदस्य के ऊपर एफआईआर दर्ज कर दिया है। दरअसल पूर्व में ही जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा समिति के सदस्यों को हिदायत दी गई थी कि इस बार डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दी गई है। बावजूद इसका इस पूजा समिति द्वारा पालन नहीं किया जा रहा था। जैसे ही पुलिस डीजे जप्त करने पहुंची पूजा समिति के लोग उग्र हो गए और सरकार के विरोध में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही बिहार शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता,बिहार थाना के थानेदार नीरज कुमार, लहेरी के थानेदार दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फिर उग्र लोगों को शांत करवाया। इधर पूजा समिति के सदस्यों का आरोप है कि वे लोग डीजे नहीं बज रहे थे ।जबकि पुलिस द्वारा जप्त किए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे है ।इधर जिला प्रशासन ने पुनः सभी पूजा समितियां से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post