नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था चोरी की बाइक, चढ़ गया पुलिस के हत्थे - Chori ki Bike

👉

नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था चोरी की बाइक, चढ़ गया पुलिस के हत्थे - Chori ki Bike

विप्र संवाददाता टिकारी गया।


टिकारी के अलीपुर थाना की पुलिस ने चोरी के बाईक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर एक और चोरी की बाईक उसके घर से बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद दोनों बाईक गया शहर से चोरी की गई थी। मामले के संबंध में अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पुअनि ऋषि रंजन के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के केसपा बरसीमा सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान  के दौरान बरसीमा की ओर से आ रहा एक बाईक चालक युवक पुलिस को देखते ही बाईक छोड़ भागने लगा। संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया। बाईक की जांच की गई तो कोई कागजात पुलिस को उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन के आधार पर जांच में बाइक गया न्यायालय परिसर से चोरी की पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान केसपा गांव के प्रिंस कुमार उर्फ समर कुमार के रूप में की गई। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि चोरी के बाईक का प्रयोग गलत नम्बर प्लेट लगाकर किया जा रहा था। कड़ी पूछताछ में प्रिंस ने बाईक चोरी का राज भी उगल दिया। जिसके बाद उसके हीं निशानदेही पर उसके घर से भी एक चोरी का बाईक बरामद हुआ। जो विष्णुपद मंदिर परिसर से चोरी का पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक प्रिंस के खिलाफ भादवि के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post