अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में प्रसव के बाद महिलाओं को नही मिलता भोजन

👉

अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में प्रसव के बाद महिलाओं को नही मिलता भोजन

विप्र. रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 


रजौली (नवादा) केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है।इसके तहत गर्भवती महिला को घर से अस्पताल तक लाने के लिए वाहन,अस्पताल में सामान्य से लेकर जटिल प्रसव,तीन दिनों तक दवा के साथ सुबह,दोपहर व शाम को पौष्टिक आहार आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में महिलाओं को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिये आये महिलाओं को समय- समय पर भोजन नही दिया जाता है।ऐसे ही ताजा मामला प्रकाश में आया है,जहाँ थाना क्षेत्र के दोपटा गाँव की महिला रानी कुमारी के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि हमलोग 12 बजे दिन में अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती हुए। बच्चा करीब एक बजे दिन में हो गया,लेकिन अभी 10 बज रहा है रात्रि का लेकिन अभी तक खाना अस्पताल के तरफ से नही मिला है।

---------------------------------------

क्या कहते हैं,अधिकारी


अनुमंडलीय अस्पताल के मैनेजर संता स्वामी ने बताया की जिसका अनुबंध था सितंबर 2023 में समाप्त हो गया है। ऐसे स्थिति में ही मरीजों को भी भोजन नहीं मिल पा रहा है, लेकिन हमलोग अपने स्तर से लगातार प्रयासरत है,जिलाधिकारी महोदय से बात करके बहुत जल्द हमलोग अनुवाद पर बात कर इसे सुचारु ढंग से चलने का कोशिश कर रहे हैं।




हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post