नवरात्र महाअष्टमी को लेकर पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की उमड़ी ,भीड़ की पूजा अर्चना

👉

नवरात्र महाअष्टमी को लेकर पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की उमड़ी ,भीड़ की पूजा अर्चना



विप्र.
संवाददाता                 

अकबरपुर (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा पंडाल में महाअष्टमी की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। महाअष्टमी की पूजा शुरू होते ही मां दुर्गा पंडाल व दुर्गा मंदिरों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं के द्वारा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की कोयक्षा भरने की ताता लग रहा इसी तरह दिन भर मंडपों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रविवार को महागौरी की आराधना के साथ महाअष्टमी की पूजा शुरू हुई। मंदिरों में महाअष्टमी की विधिवत पूजा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग सभी मां दुर्गा की पूजा में लीन हो गये। महाष्टमी की पूजा के साथ सभी दुर्गा पंडालो के नजदीक व दुर्गा मंदिरों के परिसर में मेला की भी शुरूआत हो गई। कई ढोल बाजे के साथ तो कई माता की जयकारे के साथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। मन्नत पूरी होने पर कई श्रद्धालु अपने-अपने घरों से मंदिर दंड देते पहुंचे। प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में नवरात्र शुरू होते ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। रविवार को महाअष्टमी की पूजा को लेकर मां का दरबार भक्तों से भरा रहा। प्रखंड मे नेमदारगंज ,पंचगामा मोड, फतेहपुर मोड, बसकांड अकबरपुर आजाद मोहल्ला बीच बाजार सादरी दुर्गा, संगत परिसर, अकबरपुर हाट, पचरुखी कोठी, नया बाजार पांती ,कुलाना , भनैल-लोदीपुर सहित डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों मे मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर शारदीय दुर्गा पूजा किया जा रहा है।

पूजा को लेकर गुलजार हुआ मिठाई का बाजार 

दुर्गा पूजा के अवसर पर तरह तरह की मिठाई का बाजार से मेला गुलजार लगने लगा है। ग्राहकों को लुभाने के लिये दुकान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मेला स्थल को छोड़कर मिष्टान्न भंडारों व दुकानों में भी मिठाइयां सजाई गई हैं। एक सप्ताह पूर्व से लोग मिठाई बनाने लगे थे। मिठाई बनने के साथ ही मेला और कई दुकानों में मिठाई सुंदर ढंग से सजाई गई है। ग्राहकों को लुभाने के लिये मिठाई दुकान के लिये बनाए गए पंडालों में बड़ी बड़ी जेलेबियों को लटकाया गया है। दूर से ही जलेबी पर लोगों को नजर पड़ते ही लोग मिठाई के लिये दुकान की और बढ़ने लगते हैं। पंडाल में जलेबी को टांगने से ग्राहकों को दूर से ही मिठाई दुकान दिख जाता है। बता दें कि कई पूजास्थल जाने वाले मुख्य मार्ग भी मिठाई की दुकानों से गुलजार है। बलसाही की सोंधी महक बरबस लोगों को दुकान की ओर खींच लाता है।







Previous Post Next Post