शहीद प्रमोद की 26वीं शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

👉

शहीद प्रमोद की 26वीं शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

- 26 वर्ष के अंतराल में उनके घर तक नहीं बन सका संपर्क पथ

विप्र संवाददाता.


बिहारशरीफ (नालंदा)
जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के  दौरान आतंकवादियों के दांत खट्टे करने वाले नालंदा के जवांज सपूत मुकेश कुमार सिन्हा की 26 वीं शहादत दिवस पर इस्लामपुर स्थित प्रमोद एचपी गैस एजेंसी के गोदाम परिसर में श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, ऑल इंडिया कांग्रेस के डेलीगेट दिलीप कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।जबकि इस मौके पर शहीद प्रमोद की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिन्हा, भाई मुकेश कुमार सिन्हा के अलावे परिवार के अन्य सदस्यों ने भी शहीद प्रमोद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके शहादत को याद किया।इस अवसर पर उनके भाई मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण 2004 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों किया गया था।तब से इनकी शहादत दिवस मनाई जा रही है। मगर राज्य स्तर पर इनके शहादत दिवस पर कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जा रहे है।जिसका मुझे अफसोस है।सबसे बड़ी बात यह है कि शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा के पैतृक गांव अस्थावां  के बड़ी मसियां गॉंव  में उनके घर तक  संपर्क पथ नही बना है।जबकि उनका कहना है कि इस संदर्भ में स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार से कई बार अनुरोध किया गया।बाबजूद के उन्होंने उनके घर  तक संपर्क पथ बनाने की पहल नहीं की गयी।समारोह के अंत में भोज का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के कई लोगों ने हिस्सा लिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post