जीउतिया व्रत को लेकर सब्जी के बाजार में बढ़ि रौनक, सतपुतिया झीगी 200 के पार

👉

जीउतिया व्रत को लेकर सब्जी के बाजार में बढ़ि रौनक, सतपुतिया झीगी 200 के पार


विप्र. अकबरपुर (नवादा)

अकबरपुर प्रखंड में जीउतिया व्रत को लेकर शुक्रवार को  बाजार में सतपुतिया झीगी इतराती रही। वहीं गोलवा साग के भाव बढ़ गए। जीउतिया व्रत के समय पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले खीरा, कुशी केराव के दाना, मड़ुआ आटा सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूते रहे। सब्जी महंगा होने के कारण व्रत करने वाली महिलाएं और उनके परिजन सभी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदारी करते रहे। जीउतिया पर्व को लेकर अन्य दिनों की तुलना में बाजार में चहल-पहल दिखी। अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज बाजार ,फतेहपुर मोड ,अकबरपुर बाजार में सहित अन्य चौक चौराहा पर बाजार में रौनक बढ़ी थी ।

बड़ी संख्या में खरीददार नजर आए। लेकिन सब्जी के दाम सातवें आसमान पर था। सब्जी और फल का बाजार गर्म था। शुक्रवार को सतपुतिया झींगी ₹200 किलो, भिंडी₹40 किलो, फूल गोभी ₹120 किलो, खीर ₹80 किलो, कांदा ₹40 किलो, बैगन ₹80 किलो ओल ₹60 किलो ,पटल ₹60 किलो, टमाटर 40 किलो ,धनिया का पत्ता ₹400 किलो, हरा मिर्च ₹120 किलो, पोय साग40 रुपए किलो, लाल साग₹40 किलो, सहित सभी प्रकार की हरी सब्जी और फलों की लोगों ने खरीदारी की। जीतिया पर्व को लेकर सब्जी के साथ फलों की बिक्री में भी तेजी देखी गई। बाजार में महिलाओं की टोली पूजन सामग्री से लेकर साड़ी, कपड़ा, शृंगार सामान, सोने चांदी की खरीदारी करने में जुटी रही। बाजार से सब्जी, फल, शृंगार के सामान, पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। मेन रोड,  सहित चौक चौराहा और फुटपाथों पर जीउतिया गूथने वाले कारीगर भी दुकान सजाये बैठे थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post