पुलिस से पिटाई के बाद नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सड़क जामकर किया विरोध

👉

पुलिस से पिटाई के बाद नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सड़क जामकर किया विरोध



विप्र.संवाददाता, (गया) गया शहर में  पुलिस द्वारा पिटाई करने के विरोध में नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सड़क जामकर विरोध किया है। सफाई कर्मी रेलवे स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के स्टोर के पास सड़क जामकर एवं टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के विरोध किया है। पुलिस द्वारा करीब आधा दर्जन सफाई कर्मियों को पिटाई किया गया है। विरोध कर रहे सफाई कर्मी सत्येंद्र यादव, सुमित कुमार ,प्रमोद यादव 

आदि ने कहा कि सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 27 में नाला जाम पड़ा था। नाले  को लेकर मशीन लगाया गया। जिससे थोड़ी देर के लिए गया टेकरी मार्ग जाम हो गया। जाम हटाते वक्त पुलिस ने सफाई कर्मियों पर लाठी चार्ज कर दिया। जिससे आधा दर्जन सफाई कर्मी चोटिल हो गए। इसी के विरोध में मंगलवार को स्टेशन रोड जाम किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक डेल्हा  थाना के पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक शहर की सफाई व्यवस्था बंद रहेगा। सड़क जाम को देखते हुए मेयर वीरेंद्र कुमार ,पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित कई वार्ड पार्षद निगम स्टोर पहुंचे। समझाने बुझाने के बाद सफाई कर्मी सड़क से हट गए। लेकिन शहर की सफाई को लेकर तैयार नहीं थे। सफाई को लेकर एक भी गाड़ियां नहीं निकली है। सफाई नहीं होने के कारण शहर में जगह-जगह पर कचरे का ढेर लगा हुआ। वहीं दूसरे तरफ यूनियन के नेताओं और मेयर एवं नगर आयुक्त के बीच वार्ता चल रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post