विधायक डॉ अनिल कुमार ने किया योजनाओं का स्थल निरीक्षण - Vidhayak Dr. Anil Kumar

👉

विधायक डॉ अनिल कुमार ने किया योजनाओं का स्थल निरीक्षण - Vidhayak Dr. Anil Kumar

विप्र संवाददाता कोंच गया


कोंच बाजार की स्थिति जर्जर रोड एवम नाला निर्माण का पीडीआर बनवाने हेतु पूर्व मंत्री सह टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने पीडब्ल्यूडी के स्कूटीव  इंजीनियर के साथ कोंच बाजार के ऊपर बाजार एवं डीह के रोड एवं नाला निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया।  एवं माननीय विधायक अनिल कुमार ने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में जल्द ही डीपीआर बनाकर पीसीसी एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा । कोंच बाजार स्थित पीसीसी सड़क जो बहुत ही जर्जर हालत में है जिसके कारण थोड़ा सा भी बरसात होने के उपरांत जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है और बाजार करने वाले ग्रामीणों को बहुत ही परेशानी का सामना करना  पड़ता है।।इसलिए बहुत जल्द श्री कुमार ने पीडब्ल्यूडी विभाग के स्कूटी इंजीनियर को निर्देश दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द निष्पादन करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम ढीवरी में भी रोड की समस्या का निदान करने के लिए। ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण किया। वही स्थानीय क्षेत्र के   सीआडीह,केर, उतरेंन ,कोंच गाँव में  कुछ दिनों पूर्व आकस्मिक  घटना में मिर्तु उपरांत   उनके परिजनों से मिलकर  शोकसम्मत परिजनों को ढांढस बंधाया। उनके साथ उतरेंन मुखिया निवास वर्मा मंटू पासवान लव कुश बिहारी  कुंदन जी सुनील शर्मा मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post