वजीरगंज के तीन ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

👉

वजीरगंज के तीन ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास



विप्र.संवाददाता वजीरगंज (गया)

वजीरगंज  प्रखंड क्षेत्र के तीन गावों को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास शनिवार को विधायक विरेन्द्र सिंह ने किया। नगर पंचायत अंतर्गत् मीरगंज से यमुनापुर, भोजपुर से बनियाडिह एवं कॉआखोह से फतेहपुर की लगभग 10 किलोमीटर लम्बी सड़क का मरम्मत बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति के तहत किया जायगा। मरम्मत कार्य शुरू होने के पूर्व वजीरगंज विधायक ने पूजन विधि में शामिल होकर शिलान्यास करते हुए बताया कि लगभग चार करोड़ की प्राक्कलित राशि से संवेदक डॉ0 शीतल प्रसाद कंस्ट्रक्शन कं.प्रा.लिमिटेड द्वारा नौ माह के भीतर इस कार्य को पूर्ण किया जायगा। ये सडकें काफी खराब हो चुकि थी, जिसके जीर्णोद्धार के बाद ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी, इन योजनाओं की अनुशंसा विधायक निधि से की गई है। इसके अलावे भी कुछ अन्य सड़कों का जीर्णोद्धार जल्द शुरू किया जायगा। वहीं यमुनापुर जाने से पहले विधायक ने मीरगंज में रूककर नगर मुख्य पार्षद बालदेव दास एवं उनके प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों से मिलकर नगर के विकास की रूपरेखा तैयार किये जाने को लेकर वार्ता की। इस दरम्यान कार्यपालक पदाधिकारी के साथ वार्ड पार्षदों एवं मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद के बीच समन्वय सही कर जल्द से जल्द विकास कार्यों को शुरू करने की बात कही गई।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post