गोविंदपुर के थाली पुलिया का ढ़ालनुमा सम्पर्क पथ ने मासूम सलोनी की ले ली जान, अनियंत्रित टोटो के पलटने से बच्ची की मौत

👉

गोविंदपुर के थाली पुलिया का ढ़ालनुमा सम्पर्क पथ ने मासूम सलोनी की ले ली जान, अनियंत्रित टोटो के पलटने से बच्ची की मौत

विप्र. संवाददाता, नवादा:  गुरुवार की सुबह जिले के नक्सल प्रभावित थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मासूम बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर ने आसपास के लोगों को मर्माहत कर दिया। बच्ची चार वर्षीय सलोनी कुमारी अपने परिवार के साथ बंगलौर से अपने घर विशनपुर लौट रही थी। उसके पिता बाहर में रहकर कमाई करते हैं। घर आते समय थाली बाजार से चंद  ही दूरी पर रही एक पुलिया के सम्पर्क पथ के ढालनुमा होने की वजह से टोटो की रफ्तार तेज हो गई। अनियंत्रित टोटो वहीं पर पलट गई। इस हादसे में सलोनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की मुख्य वजह पुलिया निर्माण और उसके सम्पर्क पथ में विभागीय अनदेखी साफ तौर पर सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्पर्क पथ अत्यधिक ढालनुमा होने की वजह से वहां से गुजरने वाले को किसी भी वाहन की रफ्तार तेज हो जाती है। क्योंकि टोटो हल्की गाड़ी है वह अधिक स्पीड को संतुलित नहीं कर सकी और वहीं पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय पदाधिकारी, पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं। सलोनी के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत के बाद मुआवजे की बात चल रही है। बच्ची के पिता का नाम रामजी कुमार है। सलोनी अपने इकलौते भाई की एकमात्र बहन थी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post