शेरघाटी में दिनभर लगी रही वाहनों की लंबी कतार, जाम में फंसे रहने से परेशान हुए स्कूली बच्चे

👉

शेरघाटी में दिनभर लगी रही वाहनों की लंबी कतार, जाम में फंसे रहने से परेशान हुए स्कूली बच्चे


विप्र.चंदन मिश्रा, शेरघाटी, गया

शेरघाटी के गोला बाजार स्थित नया बाजार रोड तक सोमवार को दिन भर लगी रही भीषण जाम छोटे एवं बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मालूम होगी शेरघाटी शहर में सोमवार को दिन भर जाम की समस्या से आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी झेलना पड़ा। जाम के कारण कई घंटे तक आवागवन प्रभावित रहा। वहीं शहर के नया बाजार ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर रंगलाल हाई स्कूल का फील्ड तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में स्कूली बसे भी फसी रही, उसमें सवार छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में देखा जाए तो भले ही शहर में आने-जाने के लिए 30 फीट की चौड़ी सड़क बनाई गई हो लेकिन फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा सड़क पर दुकान लगा दिए जाने से 30 फीट की सड़क अब 10 फीट में ही सिमट कर रह गया है। हलांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा आम नागरिक भी वरीय पदाधिकारीयो को ट्रैफिक में सुधार करने की मांग करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर चुके है।

 लेकिन अबतक कोई करवाई नही हुआ। भले ही नगर परिषद अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष तैयारी कर रही हो लेकिन आए दिन त्यौहार में इस तरह के जाम होने से स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ त्यौहार में भी काफी परेशानियों का सामना शहर वासियों को करना पड़ेगा। देखा जाए तो यह जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। आये दिन टोटो चालको के मनमानी के कारण वाहन को सड़क पर पार्किंग कर दिया जाता है। जिसके कारण छोटे बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी समस्या होती है। ऐसे में नगर परिषद को शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए टोटो पार्किंग का स्थान बनाने एवं फुटपाथी दुकानदारों को एक निश्चित जगह चयनित करने का निर्देश दिया है। शहर में जाम की समस्या से मुक्त करने को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि दशहरा के पूर्व ही शहर से अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post