जिम्मेदारों को दिखाई नही देता कीचड़ , स्कूल परिसर में जमा है नाली का पानी।

👉

जिम्मेदारों को दिखाई नही देता कीचड़ , स्कूल परिसर में जमा है नाली का पानी।


विप्र. संवाददाता मोहनपुर गया।

मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत लाडू पंचायत के लालगंज में संचालित सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में जमा पानी और कीचड़ से बच्चो और शिक्षक दोनो परेशान है। इस संबंध में विद्यालय कि शिक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि गांव के कुछ घरों के नाली का पानी विद्यालय परिसर में आकर जमा हो गया है। जिससे बच्चो के साथ साथ हमलोग को भी काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है। पानी जमने से मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे बीमारी फैलने की डर भी बनी रहती है। साथ ही प्रार्थना भी विद्यालय के बरामदा में करवाना पड़ रहा है। विद्यालय में सैकड़ों बच्चो का प्रतिदिन आना जाना होता है। खेल सामग्री रहने के बावजूद बच्चे खेल नही पा रहे है। इसके लिए गांव के कुछ लोगो से हमने बात किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है हालांकि शिक्षिका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बावत में आवेदन और तस्वीर दी है और अग्रिम कार्यवाही करने के लिए आग्रह की है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post