सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज में छात्र- छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इसके लिए प्रयासरत:सचिव

👉

सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज में छात्र- छात्राओं को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इसके लिए प्रयासरत:सचिव


 सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज में आधुनिक प्रयोगशाला,पुस्तकालय औऱ वाचनालय बनके तैयार 

 सप्तऋषि डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं को गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर मिलेगा निःशुल्क बस सेवा का सौगात 

 विप्र. रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट 

रजौली (नवादा) शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के अमावां मोड़ स्थित सप्तऋषि डिग्री कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सप्तऋषि डिग्री कॉलेज के सचिव अर्जुन चंचल ने बताया कि सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज अब पहले से काफी बदल गया है।इस कॉलेज में पढ़ने काले छात्र छात्राओं के बीच बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके इसके लिए लगातर प्रयासरत थे।अब कॉलेज परिषर में एक छत के निचे छात्र छात्राओं के लिए आधुनिक प्रयोगशाला,पुस्तकालय और वाचनालय,और निःशुल्क वाईफाई की सुविधा मिलेगा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गाँधी जयंती के अवसर पर विशेषकर छात्राओं को कॉलेज आने में कोई दिक्कत ना हो उसके लिए 4 पॉइंट से बस का परिचालन किया जाएगा जो पूर्णतः निःशुल्क रहेगा ताकि अधिक से अधिक छात्राएं बिना किसी डर भय के नियमित कॉलेज आकर पढ़ाई कर सके।बसों का संचालन रजौली,फतेहपुर,अमावां और  मुरहेना से 9:30 बजे किया जायेगा ताकि छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर कॉलेज पहुँच कर नियमित पढ़ाई कर सके।सचिव अर्जुन चंचल ने बताया कि छात्र छात्राओं के मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए छात्रवृति कोषांग का गठन किया गया है।इस कोषांग के द्वारा एक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने के बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पाँच हजार,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चार हजार,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को तीन हजार,चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रओं को दो हजार और पाँचवे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को एक हजार वहीँ छठा से दसवां स्थान प्राप्त करने वालों को दो सौ रुपया वही परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को सौ सौ रुपया का छात्रवृति दी जाएगी।साथ उन्होंने आम अवाम से अपील किया कि परिजनों से आग्रह है वे अपने बच्चों का नामंकन सप्तऋषि डिग्री कॉलेज कराए यहाँ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कई तरह के सुविधा उपलब्ध है।इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश कुमार,कोषाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा सहित दर्जनों प्रोफेसर मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post