गजरागढ़ बाजार में नलजल के पाइप टुटनें से प्रतिदिन हो रही है हजारों लीटर पानी की बर्बादी - Pani ki Barbadi

👉

गजरागढ़ बाजार में नलजल के पाइप टुटनें से प्रतिदिन हो रही है हजारों लीटर पानी की बर्बादी - Pani ki Barbadi

विप्र संवाददाता, बाराचट्टी गया.


बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय के सामने गजरागढ़ बाजार के जीटी रोड पर पिछले 5 दिनों से राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना नलजल का पानी का बहाव लगातार हो रहा है। जिसके कारण कई घरों में नलजल की पानी नहीं पहुंच रहा है और लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।  बड़ी बात ये है कि प्रखंड मुख्यालय के सामने यह स्थिति बना हुआ है ये मुश्किल से करीब पॉंच सौ फीट की फासला प्रखंड मुख्यालय से होगी।  इस पर अब तक संबंधित कोई पदाधिकारी सुध तक नहीं लिया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस नलजल का पाइप कैसे टुटा है जानकारी नहीं है लेकिन तकरीबन चार से पांच दिनों से हजारों लीटर क्या पानी लगातार हर रोज सड़क पर बह रही है। इसे देखने वाले कोई नहीं है। इधर सड़क पर जल बहाव के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। आपको बता दें कि ये सड़क अपनी बदहाली पर पिछले काफी वर्षों से आसु बहा रहा है लेकिन जनप्रतिनिधियों का वायदे जनता के बीच आज तक जुमला हीं साबित हुआ है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post