मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सीएम विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

👉

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, सीएम विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास



विष्णुपद मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

गया जी धर्मशाला का रखेंगे आधारशिला


विप्र. संवाददाता गया,गयाजी में 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेने आज स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंच रहे हैं। इनका आगमन एयरपोर्ट पर होगा। जहां उनकी अगवानी आईजी मगध प्रमंडल,  जिला पदाधिकारी एवं एसएसपी करेंगे। वहां से इनका काफिला सड़क मार्ग से सीधे विपार्ड पहुंचेगा। जहां वे नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद उनका काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एन एच- 82 में बन रहे बाईपास पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे सीता कुंड में चल रहे विकास कार्यों के तहत सीतापथ एवं गयाजी डैम का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ कई कैबिनेट मंत्री और संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। सीता कुंड से मुख्यमंत्री एसडीआरएफ के बोट से देवघाट पहुंचेंगे। देवघाट पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेंगे। कई पिंडवेदियो के निरीक्षण के उपरांत विष्णु पद मंदिर पहुंचकर भगवान विष्णु का पूजा अर्चना करेंगे। विष्णु पद मंदिर में सीएम के आगमन को लेकर पंडा समाज की ओर से स्वागत की तैयारी की जा रही है। मंदिर के सदस्य मणिलालबारिक ने बताया कि मंदिर पहुंचेंगे जहां उनके पूजा अर्चना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में चाक चौबंद की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री का काफिला सीधे संक्रामक रोग अस्पताल की जमीन पर प्रस्तावित 120 करोड रुपए की लागत से गया जी धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के उपरांत बोधगया के महाबोधि महाविहार के सामने स्थित बीटीएमसी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर कन्वेंशन सेंटर में जिले के जिलादाधिकारी, मगध प्रमंडल आयुक्त, एसएसपी, नगर आयुक्त, वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पंडा समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post