राज्यसभा में मनोज झा द्वारा राजपूत पर दिए गए बयान पर पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की

👉

राज्यसभा में मनोज झा द्वारा राजपूत पर दिए गए बयान पर पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की


विप्र.दीपक विश्वकर्मा (बिहार शरीफ ) पूर्व विधायक व बिहार शांति मिशन के अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा द्वारा महिला बिल पर राज्य में बहस के दौरान ठाकुर का कुआं का उल्लेख करते हुए ठाकुरों को निशाना बनाया है । रामनरेश सिंह ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण हमेशा ठाकुरों को गद्दी पर बिठाने के लिए निरंतर कार्य किया है और हर अवसरों पर ब्राह्मणों की अहम भूमिका होती है ।ऐसे में उनके द्वारा दिया गया यह बयान सामाजिक तौर पर सही नहीं ठहराया जा सकता ।जबकि महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा हो रही थी । ऐसे में उन्हें इस बयान पर परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें चर्चा करनी थी तो देश की वीरांगनाओं के बारे में चर्चा करते महारानी लक्ष्मीबाई की चर्चा करते पीटी उषा की बात करते, कल्पना चावला की बात करते। हमारे देश की अनेको वीरांगनाएं हैं जिनकी चर्चा की जानी चाहिए थी। मगर उन्होंने महिला आरक्षण बिल के समय इस प्रकार का बयान देकर लोगों के बीच गलत संदेश देने का काम किया है ।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post