केवाईसी कराने को लेकर बैंको में सुबह से ही लग रहे सैकड़ों लोगो की भीड़

👉

केवाईसी कराने को लेकर बैंको में सुबह से ही लग रहे सैकड़ों लोगो की भीड़


विप्र.संवाददाता बाराचट्टी गया। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सरवा बाजार में संचालित पंजाब नैशनल बैंक में सुबह से ही लोग केवाईसी कराने को लेकर लाइन में लग रहे हैं ताकि बैंक का गेट खुलते ही अपनी बारी पहली बार में आ सके और काम पहले हो इससे दूर दूर से लोग बैंक पहुंच रहे हैं इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग केवाईसी कराने को लेकर हो आ रहे संवाददाता बैंक पहुंचकर ग्राहकों से बात किया जिसमे कलौआकला निवाशी के बुजुर्ग दयाल महतो का कहना है कि हम 11 दिनों से लगातार आ रहे है केवाईसी नही रहने के कारण सरकारी पैसा नही आता है और कुछ पैसा भी निकालना है और साथ ही टिकैती , शिवगंज सहित कई लोगो से बात किया सभी लोगो का एक ही समस्या था केवाईसी हालांकि इस दौरान कुछ लोगो ने सरकार को घेरा कहा पहले सरकार आधार से खाता खोली और उसके बाद अचानक आधार को अब लिंक और केवाईसी करवाने के लिए बोल रही है समस्या ये है की अगर अकाउंट केवाईसी नही है तो सरकारी पैसा कही से आता है तो रुक जाता है खासकर इसमें बुजुर्ग लोग जो पेंशन का लाभ लेते हैं इनको केवाईसी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए बैंक आना पड़ रहा है इस संबंध में संवाददाता ने शाखा प्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की बैंकिग सिस्टम अकाउंट से आधार को डिसेबल कर दिया जिससे बैंक के मिनी ब्रांच से पैसा निकलना बंद हो गया इसी को लेकर ग्रामीण अचानक बैंक में भिड़ लगाने लगे हालांकि सबको देखते हुए बैंककर्मी कार्य कर रहे हैं सब की समस्या को दुरुस्त किया जा रहा है साथ ही ग्राहकों से केवाईसी को लेकर विभिन्न तरह के उड़ रहे अफवाहों से दूर रहने को कहा है ।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post