कोंच के विद्यालयों में किया गया पोषण मेला का आयोजन

👉

कोंच के विद्यालयों में किया गया पोषण मेला का आयोजन


विप्र.
संवाददाता कोंच गया

कोंच प्रखंड क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय मुङेरा और प्राथमिक विद्यालय जंगली विगहा मे पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के साथ साथ शिक्षक ने मेले में फल सब्जी समेत उन संतुलित आहार का स्टौल लगाया साथ-ही-साथ शिक्षकों द्वारा पोषण माह को लेकर बनाई गई रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से आवश्यक संतुलित आहार जरूरी है। संतुलित आहार के अभाव व खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से खासकर बच्चों या स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है। बच्चों के सही पोषण से बाल मृत्यु दरों में काफी कमी आई है। वही मौके पर माधवेंद्र कुमार अनन्त कुमार मनोज कुमार गणेश दास सीता कुमारी सभी ने भाग लिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post