बीज वितरण में वरते जा रहे अनियमितता के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन - Kisano ka Pradarshan

👉

बीज वितरण में वरते जा रहे अनियमितता के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन - Kisano ka Pradarshan


विप्र. नरहट (नवादा )
प्रखंड में कृषि अधिकारियों के द्वारा बीज वितरण में वरती जा रही अनियमितता के खिलाफ प्रखण्ड के किसानों ने वुधवार को ई किसान भवन नरहट पर जमकर प्रदर्शन किया।इस अवसर पर किसानों ने बीज का वितरण कैसा हो किसान अनुदान जैसा हो, बीज का वितरण कहां हो ई किसान भवन में हो, किसान कर्मचारी कैसा हो किसान भवन में बैठने लायक जैसा हो जैसे नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी दास्तां सुनाते हुए बताया कि प्रखंड में ई किसान भवन के होते हुए भी प्रखंड कार्यालय से दूर ओलीपुर गांव में बीज का वितरण करवाया जा रहा है वह भी ऐसी जगह पर जहां पर ना तो किसानों को बैठने की कोई सुविधा है और ना हीं पीने का पानी। काफी दूर-दूर से प्रखंड के विभिन्न गांवों के किसान बीज लेने के लिए वहां जाते जरूर है लेकिन सिर्फ गिने चुने लोगों को बीज देकर कृषि अधिकारी अपनी जेब गर्म कर लेते हैं।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे खनवा गांव के किसान गौतम सिंह ने बताया कि प्रखंड का ई किसान भवन नित्य दिन बंद रहता है यहां एक भी अधिकारी नहीं बैठा करते हैं प्रखंड के हजारों किसान बीज अनुदान प्राप्त करने के लिए तीस - तीस रुपया शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं लेकिन बीज सिर्फ वैसे किसानों को दिया जा रहा है जो अधिकारियों के चहेते एवं दबंग है। कृषि अधिकारियों का अगर यही रवैया रहा तो आगामी दिनों में हम सभी किसान बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे ताकि किसानों की समस्या सरकार के कानों तक पहुंच सके। इस सम्बंध में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजबिहारी ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया है। शेष जो बचे हुए किसान है, जल्द तोरिया, राई बीज आ रहा है जो बचे हुए किसानों के बीच वितरण किया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post