वजीरगंज के नौडिहा में झूमर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Jhoomar Pratiyogita

👉

वजीरगंज के नौडिहा में झूमर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Jhoomar Pratiyogita

विप्र संवाददाता, वजीरगंज गया.


वजीरगंज प्रखंड क़े  कुर्किहार पंचायत अंतर्गत नौडिहा में पारंपरिक झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में हम (से) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन उपस्थित रहे। झूमर प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगों और कलाकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि परंपराएं हमारे संस्कारों की संरक्षक है। इसे नष्ट होने से बचायें तभी आपकी पहचान कायम रहेगी। इस अवसर पर ऐतिहासिक सेनानियों और समाज के संरक्षकों के बारे में गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर हम पार्टी क़े  जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, सोनू कुमार, प्रो राधेश्याम प्रसाद, अधिवक्ता शंकर मांझी, दिना मांझी, सुनिल मांझी, मनोरंजन पाठक, दयाल मांझी सहित अन्य नेतागण व सैकड़ों  ग्रामीण समूह उपस्थित थे। प्रतियोगिता में एक दर्जन भर झूमर टीमों ने भाग लिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post