वारिसलीगंज के लाल गौतम को मिला जैविक इंडिया अवार्ड में पूरे देश मे तीसरा स्थान

👉

वारिसलीगंज के लाल गौतम को मिला जैविक इंडिया अवार्ड में पूरे देश मे तीसरा स्थान



विप्र.संवाददाता,वारिसलीगंज (नवादा) 

प्रखण्ड अंर्तर्गत मकनपुर पंचायत की मसूदा ग्रामीण गौतम कुमार कुशवाहा को दिल्ली के नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित जैविक कृषि में ग्लोबल लेवल कार्यक्रम में जैविक कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर जैविक इंडिया अवार्ड 2023 में पूरे देश मे तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।उक्त कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री ककाणी गोवर्धन रेड्डी एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर मूवमेंट वर्ड बीड अध्यक्ष सी के गांगुली एवं इंटरनेशनल कॉम्पीटन्स सेंटर फ़ॉर  ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर के निदेशक मनोज कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र ,प्रतीक चिन्ह के साथ बीस हजार रुपये का चेक भी दिया गया।गौतम के उपलब्धि पर जहां ग्रामीणों में हर्ष है वही कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।गौतम के दिल्ली से लौटने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वारिसलीगंज प्रखंड वासी गौतम के अवार्ड मिलने से काफी खुश दिख रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post