फाइलेरिया उन्मूलक अभियान के तहत दवा खिलाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चे हुए बीमार - Filaria Medicine Reaction

👉

फाइलेरिया उन्मूलक अभियान के तहत दवा खिलाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चे हुए बीमार - Filaria Medicine Reaction

विप्र संवाददाता (बक्सर). जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत चिलबिला गांव के मध्य विद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा खिलाए जाने के बाद करीब दो दर्जन बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। इन बच्चों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए सदर अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के तहत पहले कृमिनाशक अल्बेंडाजोल और इसके बाद फाइलेरिया की दवा बच्चों को खिलानी थी। दवा खाने के बाद बच्चों को उल्टी, बेचैनी और चक्कर आने जैसी समस्या होने लगी थी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post