बिहार की टीम से शेरघाटी अनुमंडल की शेरनी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाएंगी जलवा

👉

बिहार की टीम से शेरघाटी अनुमंडल की शेरनी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाएंगी जलवा



ईस्ट जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बाँकेबाज़ार की सुषमा का चयन पर हर्ष।

विप्र. संवाददाता गया

गया जिला के बाँकेबाज़ार में संचालित एमसीएसआर एथलेटिक्स एसोसिएशन की धाविका सुषमा कुमारी का ईस्ट जॉन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन से बाँकेबाज़ार प्रखंड क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में किया जाना है। इसकी जानकारी संगठन के संचालक और आर्मी के जवान चंदन कुमार ने दी है। उन्होंने सुषमा के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जो सपना 15 साल पहले हमने देखा था वो आज प्रखंड क्षेत्र के खजुरिया गांव के फूलचंद साव की बेटी सुषमा कुमारी ने पूरा किया है। जिसने ईस्ट जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जगह बनाकर अपने पिता और गांव के साथ-साथ पूरे अनुमंडल का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। यह पहला मौका होगा जब कोई शेरघाटी अनुमंडल की एक बेटी ईस्ट जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार खेलेगी। जानकारी के मुताबिक सुषमा कुमारी लगातार 3 वर्षों से गया जिला की चैंपियन रह चुकी हैं और वह बिहार राज्य की सिल्वर मेडलिस्ट भी है। इस सफलता को देखते हुए संगठन के महासचिव विनय चौधरी, सलाहकार पंकज ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पासवान, कमेटी के सह सचिव शैलेश कुमार, दीपक दास, संतोष कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश मांझी, नियज साजिद, सुजीत ठाकुर, राजेश पासवान, जयप्रकाश शर्मा, रंजीत यादव, जितेन्द्र दास, राजू पासवान, विकास कुमार, रमेश पासवान, संजय कुमार गुप्ता, रविकांत वर्मा, शंभू दास, आतिश कुमार इत्यादि स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सुषमा के सफलता की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post