उच्च विद्यालय बलिया में रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी तरीके से बच्चों से वसूला जा रहा पैसा

👉

उच्च विद्यालय बलिया में रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी तरीके से बच्चों से वसूला जा रहा पैसा



विप्र.रजौली से ऋषभ कुमार की रिपोर्ट।

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक उच्च विद्यालय बलिया में रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी तरीके से बच्चों से पैसा वसूला जा रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को भी देखकर शिक्षक रहम नहीं खा रहे हैं। उनसे भी मनमानी तरीके से पैसा लिया जा रहा है। बुधवार को विद्यालय में पढ़ने वाली चांदनी कुमारी, निभा कुमारी और सुमन कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए एसी छात्र-छात्राओं से 9 सौ रुपए लेना है,जबकि विद्यालय में हमलोगों से 15 सौ रुपए लिया जा रहा है। छात्र ने जब इस बात का विरोध किया तो पैसा लेने वाले शिक्षक ने छात्रा को बताया कि नवमी क्लास का भी जोड़ कर लिया जा रहा है,लेकिन छात्र का कहना है कि नवमी क्लास में भी हम लोगों से 4 सौ रुपए से अधिक लिया गया था और 340 रुपया और 360 रूपया का रसीद दिया गया था। उसके बाद फिर से नवमी क्लास का पैसा किस बात का जोड़कर लिया जा रहा है,यह हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है।इस संबंध में जब संवाददाता विद्यालय के शिक्षक से उनके पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि शिक्षा विभाग के प्रखंड में बैठे अधिकारी हुआ अन्य अधिकारी के मर्जी से विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक छात्राओं से अवैध वसूली कर रहे हैं या फिर अपनी मर्जी से याह तो जांच में पता चला पाएगा। 

क्या कहते हैं,अधिकारी

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण ने बताया कि रुपया अगर मनमानी ढंग से लिया जा रहा है तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post