साईकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा पल्सर बाइक सवार, हालत गंभीर, मगध मेडिकल रेफर

👉

साईकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा पल्सर बाइक सवार, हालत गंभीर, मगध मेडिकल रेफर


विप्र.संवाददाता कोंच गया। 

 रफीगंज - शिवगंज सड़क मार्ग पर रेगनियां पेट्रोल पंप के समीप एक साईकिल सवार को बचाने में पल्सर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि पल्सर बाइक के टक्कर से साईकिल सवार भी गिरकर जख्मी हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची आंटी रहा की पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनो घायलों को सीएचसी रफीगंज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने पल्सर बाइक सवार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया है। वहीं साईकिल सवार  जख्मी का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

           प्राप्त जानकारी अनुसार रफीगंज शिवगंज पथ के रेगनियां पेट्रोल पंप के समीप पल्सर एवं साइकिल में टक्कर हो गई।  जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायल को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से भर्ती करवाया। घायल पल्सर चालक आंती थाना क्षेत्र के मौलाबिगहा निवासी कमलेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव बताया जाता है। वही साइकिल सवार घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पलकिया गांव के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मौला बीघा के घायल युवक के परिजन धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घायल रवींद्र यादव शिवगंज स्थित राइस मिल में काम करते हैं। जो शिवगंज से अपने घर मौला बिगहा हर दिन की तरह देर रात लौट रहे थे। इसी बीच यह घटना घटी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एएसआई टुनटुन चौधरी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया रेफर कर दिया। जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन औरंगाबाद न ले जाकर बेहतर इलाज के लिए गया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच पुण्यदेव यादव ने कहा कि गर्दन से नीचे और पैर हाथ में गंभीर चोट आई है। बाकि इलाज चल रहा है। घायल युवक को जल्द हीं स्वास्थ्य लाभ मिल जायेगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post