आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर जला,मचा अफरा-तफरी - Aakashiy Bijli

👉

आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर जला,मचा अफरा-तफरी - Aakashiy Bijli


विप्र. रजौली (नवादा)
प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत जोगनी गांव में मंगलवार की देर रात्रि में झमाझम बरसात के दौरान तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को पानी और लाइट के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। जोगनी गांव के ग्रामीण अरविंद यादव,सत्तू यादव छोटेलाल राम,सीतो दास ने बताया कि हमलोग अभी धान का खेतों में पटवन कर रहे हैं।ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण हमलोग को खेती करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आकाशीय बिजली अगर दिन में गिरता है तो गांव में कोई बड़ा अनहोनी होने का डर था। गौरतलब यह है कि कुछ दिनों पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।जिससे लोगों को जान माल का काफी क्षति हो रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई भागीरथ झा ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर जला है।जल्दी ही इस ट्रांसफार्मर को बना कर पुनः बिजली को बहाल कर दिया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post