एकचारी स्टेशन का 100 फीट तक धंसा दो नंबर प्लेटफार्म, ट्रेनों का ठहराव बंद

👉

एकचारी स्टेशन का 100 फीट तक धंसा दो नंबर प्लेटफार्म, ट्रेनों का ठहराव बंद

विप्र.संवाददाता, भागलपुर 

-चार-पांच फीट तक मिट्टी सरकने व तीन फीट रिटर्निंग वाल में दरार पड़ने से धंसा प्लेटफार्म

-लगातार वर्षा के कारण मिट्टी गीली होने से खड़ी हुई समस्या

-मलादा डीआरएम की देखरेख में दुरूस्तीकरण का शुरू हुआ काम, दो दिन लगेगा समय

-लगातार वर्षा के कारण 

मजदूरों को कार्यों में हो रही परेशानी, कार्य प्रगति धीमी : एडीआरएम

----

भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर एकचारी स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या दो धंस गया है। 100 फीट से अधिक धंसने की वजह से इस प्लेटफार्म पर ट्रेनों के ठहराव नहीं किए जा रहे हैं। इसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक असर पड़ रहा है।  एकचारी स्टेशन के पास काशन पर ट्रेनें गुजर रही हैं। मालदा एडीआरएम शिव शंकर प्रसाद एकचारी पहुंच गए हैं। एडीआरएम की देखरेख में प्लेटफार्म की दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू कर दी गई है, लेकिन कार्य प्रगति काफी धीमा है। इसका मुख्य कारण लगातार हो रही वर्षा से मजदूरों को कार्यों में परेशानी का सामना करना बताया जा रहा है। दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण मिट्टी गिली हो गई। गिली मिट्टी धीरे-धीरे दरकने लगी और 4-5 फीट गहराई तक धंस गई। रिटर्निंग वाल तीन फीट धंस गया। इसका असर प्लेटफार्म संख्या दो पर पड़ा और 100 फीट से अधिक क्षेत्रफल में धंसान आ गया। यह समस्या शुक्रवार की शाम से खड़ी हो गई थी और देर रात के बाद प्लेटफार्म 100 फीट से अधिक धंस गया। स्थानीय रेलवे अधकारियों ने इसकी सूचना मालदा डीआरएम सहित वरीय अधिकारियों को दी। सूचना पर शनिवार की सुबह एडीआरएम एकचारी स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच की। इसके बाद प्लेटफार्म के दुरुस्तीकरण का काम शुरू करा दिया गया। 

एडीआरएम शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि इससे पहले चार दिन लगातार वर्षा हुई थी और दो दिन से हो रही वर्षा से मिट्टी गिली हो गई। मिट्टी के 4-5 फीट नीचे धंसान होने के कारण यह समस्या खड़ी हुई है। ट्रैक बिल्कुल ठीक है। उन्होंने बताया कि दुरुस्तीकरण का काम शुरू कर दी गई है। यह बात सही है कि लगातार हो रही वर्षा से मजदूरों को काम करने में दिक्कतें आ रही है। इसके कारण कार्य प्रगति धीमी है। दो दिनों में दुरुस्तीकरण कार्य पूरा होगा। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो  पर काशन पर ट्रेनें ली जा रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खतरे से बाहर है। साथ ही उन्होंने बताया कि साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में कहीं भी ट्रैक को खतरा नहीं है। कहीं भी ट्रैक नहीं धंसा है। सबकुछ ठीक है और ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन हो रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post