दशहरा से पहले खाद्यान्न का करें वितरण,शत-प्रतिषत करें आधार सीडिंग:डीएम

👉

दशहरा से पहले खाद्यान्न का करें वितरण,शत-प्रतिषत करें आधार सीडिंग:डीएम


विप्र.
वरीय।संवाददाता

नवादा:जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आपूर्ति की बैठक हुई।खाद्य आवंटन एवं वितरण, खाद्यान वितरण (ऑनलाईन), आधार सीडिंग, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधित प्रवासी श्रमिकों को निर्गत राषन, ऑनलाईन राशन कार्ड निर्गमण और आरटीपीएस अन्तर्गत नये राशन कार्ड के निर्माण की विस्तृत समीक्षा की गयी। डीएम ने दशहरा त्योहार से पहले खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया। जिन डीलरों के पास अबतक खाद्यान्न का नहीं पहुंचा है, उन्हें गोदाम प्रबंधक त्योहार के पहले खाद्यान्न की आपूर्ति अविलंब कराना सुनिश्चित करें। अकबरपुर, मेसकौर, गोविन्दपुर एवं कौआकोल एमओ द्वारा बताया गया कि चावल की गुणवत्ता खराब रहने के कारण वितरण करने में काफी कठिनाई होती है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा एजीएम को चावल की गुणवत्ता का जांच करने का निर्देश दिया। ई-श्रम पोर्टल पर लेबर द्वारा रजिस्ट्रेशन जांचोपरान्त शत-प्रतिशत राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। आॅन लाईन आरटीपीएस पर जो भी आवेदन प्राप्त हुआ है, उसपर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीएम अखिलेष कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। काषीचक, रोह और नारदीगंज में नया गोदाम बनाने बनाने का निर्देश दिया गया। 

----------------------------------------

 आधार सीडिंग कम पाए जाने पर डीएम हुए नाराज 

सभी प्रखंडों में आधार सीडिंग कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत आधार सिडिंग कराना सुनिश्चित करें। जिले में पीडीएस प्रणाली के कुल दुकानों की संख्या 1126 है और कार्ड की संख्या 03 लाख 24 हजार 323 है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post