सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओ का घर घर तक पहुचाना जरूरी - Kalyankari Yojna!

👉

सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओ का घर घर तक पहुचाना जरूरी - Kalyankari Yojna!

- जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एसडीओ को विकलांग को दिया ड्राई साइकल

विप्र संवाददाता


शेरघाटी (गया)
प्रखंड क्षेत्र के चिलम पंचायत में दूसरे चरण के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह, डीएसपी राज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।उक्त दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया एवं आवास योजना को निर्धारित समय पर पूरा करने पर महिला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही गौतम रजक को एसडीओ ने ड्राई साइकल व बूट दिया गया जिससे ब्यक्ति स्वयं खड़े होकर कार्य कर सके।उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण को विस्तृत जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक दूसरे से रूबरू हो रहे हैं और ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी जा रही है।पदाधिकारी ग्रामीण समस्या से अवगत हो रहे हैं और उनकी ऑन द स्पॉट अवगत भी हो रहे हैं ताकि समस्या का तरीके से समाधान किया जा सके।


उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बताया कि मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, नल-जल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा,स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण संघ की श्रम परिवर्तन छात्रवृत्ति आंगनबाड़ी राजस्व विभाग अन्य विभाग के पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने विभाग के द्वारा पंचायत में यानी पंचायत स्तर पर चलाए जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया जिससे लाभुको को लाभ मिल सके।वहीं सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विभाग के अधिकारियों ने बारी बारी से दिया वहीं जनसंवाद के तहत ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बने और नल जल योजना के बदहाली की शिकायत के साथ सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था में सुधार के अलावा अन्य तरह का शिकायत भी अधिकारियों से किया।अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सरकार की यही सोच है कि जितने भी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ पंचायत स्तर से ग्रामीण स्तर के घर-घर तक मिलना चाहिए ताकि जिस प्रकार से योजनाओं का लाभ सरकार के द्वारा पहुंचाया जा रहा है।इसी उद्देश्य से यह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे आपका पदाधिकारी के साथ संबंध बेहतर स्थापित हो सके।जो नियम संगत कार्य होगा उसे पूर्ण तरीके से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।इस कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री, प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद,अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी, बीपीआरओ विजय कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, मुखिया मुमताज अंसारी, जीविका के बीपीएम मनीषा कुमारी, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक इला माधवी,समेत सैकड़ो के तादाद में विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं अन्य लोग शामिल हुए।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post