शेरघाटी थानाध्यक्ष के अभद्र व्यवहार से आम जनता काफी नाराज - Janta Naraj

👉

शेरघाटी थानाध्यक्ष के अभद्र व्यवहार से आम जनता काफी नाराज - Janta Naraj

- वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समेत शिकायत कर्ता को धमकाया

विप्र संवाददाता


शेरघाटी (गया)
मारपीट का शिकायत करने पहुँचा युवक के साथ थानाध्यक्ष ने किया अभद्र व्यवहार साथ मे नगर परिसद वार्ड नम्बर 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को भी धमकाया जानकारी के मोताबिक शहर के बढ़ी टोला मुहल्ला में बीते रात्रि दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गया।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने घटना स्थल पर न जाते हुए सुबह थाना में आने  को कहा तभी पीड़ित ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार को अपने साथ लेकर चला गया,

 तभी थानाध्यक्ष विमल कुमार युवक के परिचय लिया और परिचय लेते ही।उसपर आग बबूला हो गए और गाली देते हुए अभद्रता से बात किया और उसे  उल्टा केस में फंसा देने व सात पुस्त तक याद दिलाने  की धमकी देते हुए थाना से भगा दिया।

तभी पीड़ित ने जब जब कहा कि नगर परिसद के वाहन चालक बताया तो नगर परिसद के प्रतिनिधि के खिलाफ भी भद्दी टिप्पणी किया जिसका चर्चा शहर में जोरो का थाना प्रभारी के इस रवैया से लोग काफी क्षुब्ध है।जानकारी देते हुए कॉंग्रेस कमिटी के जिला महासचिव अजित कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी करवाई होनी चाहिए और इनके खिलाफ वरीय अधिकारियों को भी मैं सूचित करूँगा।ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी करवाई किया जाय या वरखस्त कर देना चाहिए ,मालूम हो कि बीते दिन पूर्व शेरघाटी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी ने जब मारपीट के शिकायत लेकर बात करने गए तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जेल भेजने की धमकी दे डाला और थाना में लगभग 3 घंटे बैठा लिया।जिसके कारण प्रखंड अध्यक्ष काफी नाराजगी जताते हुए वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कहि थी।थानाध्यक्ष के इस रवैया से लोग काफी नाराज है,और इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री व गृह विभाग को भी किया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post